रणजी ट्राफी में उत्तराखंड ने सर्विसेज को 9 विकेट से हरा कर अपने अभियान की जीत के साथ शुरूआत की है।
9 विकेट से जीत हासिल की:
रविवार को केरल के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में उत्तराखंड ने चौथे दिन सर्विसेज कल के स्कोर से आगे खेलते हुऐ 28.3 ओवर में 39 रन के लक्ष्य को पूरा कर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। कप्तान जय बिस्टा ने 87 गेंद में 13 चौके की मदद से नाबाद 87 व कुनाल चंदेला ने 47 गेंद में 4 चौके की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। एकमात्र आउट होने वाले खिलाड़ी कमल कन्याल ने 23 रन की पारी खेली। सर्विसेज के लिये एकमात्र विकेट पीके शर्मा ने लिया।
हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी ऑलराउंडर प्रदर्शन से बने मैन ऑफ द मैच
उत्तराखंड की टीम के लिये आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी ने मैच में पहली पारी में 68 रन व 2 विकेट जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर सर्विसेज की टीम की कमर तोड़ दी। दीक्षांशु नेगी को मैन ऑफ दा मैच दिया गया।
मैच में पहली पारी में हल्द्वानी के कमल कन्याल ने 82 रन की शानदार पारी व मयंक मिश्रा ने 38 रन के साथ 2 विकेट ,जबकि बागेश्वर के दीपक धपोला ने 5 महत्वपूर्ण विकेट लिये।
उत्तराखंड की जीत पर सभी ने दी बधाई:
उत्तराखंड की जीत पर सीएयू सचिव महिम वर्मा, सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, बागेश्वर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सौनियाल, अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल सहित दीक्षांशु नेगी के कोच दान सिंह कन्याल व कमल कन्याल व मयंक मिश्रा के कोच निशांत मेहता व मनोज भट्ट ने पूरी टीम को बधाई दी है।
स्कोर कार्ड:
सर्विसेज- पहली पारी 176 व दूसरी पारी 204 रन
उत्तराखंड-पहली पारी 248 व दूसरी पारी 136 /1