उत्तराखंड: आज से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू, बनाए 1333 परीक्षा केंद्र

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज 28 मार्च है। आज से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। जो 19 अप्रैल तक चलेंगी।

1333 परीक्षा केंद्र बनाए-

इस बार बोर्ड की परीक्षाएं ढाई लाख छात्र देंगे। इस बार हाईस्कूल में 129785 छात्र की परीक्षा देंगे। जिसमें 1,27,414 परीक्षार्थी संस्थागत और 2,371 परीक्षार्थी व्यक्तिगत हैं। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत 1,10,204 और व्यक्तिगत 2,966 कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके लिए शिक्षा परिषद ने कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।