उत्तराखंड: सरकारी विभागों को प्रबंधकीय सहायता के लिए काशीपुर स्थित आईआईएम में बनेगी “उत्तराखंड सेल”

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य के सरकारी विभागों में प्रबंधन के मामलों में काशीपुर आईआईएम के विशेषज्ञ भी सहयोग करेंगे। सरकारी विभागों को प्रबंधकीय सहायता के लिए आईआईएम में ‘उत्तराखंड सेल’ नाम से प्रकोष्ठ गठित किया जाए।

विभिन्न विभागों और संस्थानों की जरूरत के हिसाब से प्रबंधन में सहयोग करेगी प्रकोष्ठ

यह प्रकोष्ठ प्रदेश के विभिन्न विभागों और संस्थानों की जरूरत के हिसाब से उन्हें प्रबंधन में सहयोग करेगी।
शनिवार को आईआईएम के प्रो. देवेन्द्र पाठक और उनकी टीम ने राजभवन में इस संबंध में विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया। कहा कि इसके तहत विभिन्न स्तरों की बैठक और सेमिनार भी आयोजित होंगे। इससे प्रदेश के विकास एवं विभिन्न प्रोजेक्ट के प्रबंधन में सहयोग मिलेगा।

राज्यपाल ने अपने पांच मिशन में भी विश्लेषण कर उनमें सहयोग करने की अपेक्षा

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) प्रस्ताव की सराहना करते हुए आईआईएम कृषि एवं उद्यान, पर्यटन और आयुष विभागों के साथ एमओयू कर उन्हें प्रबंधन एवं विश्लेषण में सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। राज्यपाल ने अपने पांच मिशन में भी विश्लेषण कर उनमें सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने एक रोड मैप तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया।

उपस्थित रहे

इस अवसर पर आईआईएम, काशीपुर के प्रो. वी. कृष्णस्वामी, प्रो. मयंक शर्मा, प्रो. हरीश कुमार भी उपस्थित रहे।