उत्तराखंड: टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए उत्तराखंड को मिला सम्मान, राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैं। उत्तराखंड को टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

राज्य पुरस्कार पर जताई खुशी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यह पुरस्कार दिया। जिसमे उन्होंने उत्तराखंड को राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया। उन्होंने एनएचएम की एमडी स्वाति भदौरिया को यह पुरस्कार प्रदान किया। उत्तराखंड को टीबी मुक्त पंचायत पहल के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।