उत्तराखंड: जल्द होगा उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स, यह बनाए गए आयोजन स्थल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स आयोजन होगा। यह गेम्स उत्तराखंड में 24 साल में पांचवी बार आयोजित हो रहें हैं।

ओलंपिक गेम्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलंपिक गेम्स के लिए हल्द्वानी और नैनीताल को भी मुख्य आयोजन स्थल बनाया गया है। जिसमें रोइंग, पेंटाथलॉन, ट्राईथलॉन और स्क्वैश की खेल प्रतियोगिताएं होंगी। जो पहली बार आयोजित की जाएंगी। ओलंपिक गेम्स का मुख्य आयोजन स्थल रुद्रपुर बनाया गया है, जहां उद्घाटन और समापन समारोह आयोजित होगा।

जल्द जारी होगी तिथि

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की तिथि फिलहाल फाइनल नहीं हुई है। लेकिन आयोजन स्थलों की परख की रूपरेखा तैयार हो गई है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने 20 से 27 सितंबर तक उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स के आयोजन की तिथि तय की है। इसके लिए 15 सितंबर तक सभी खेल संघों से जिलेवार खिलाड़ियों की सूची भी मांगी है।