उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। इंदौर में द्वितीय राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ।
खिलाड़ियों को दी बधाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पांच कांस्य पदक जीते है। इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पदक जीता। 60 प्लस आयु वर्ग पुरुष डबल्स में उत्तराखंड के ओपी चौहान और कुलदीप सिंह, 50 प्लस आयु वर्ग पुरुष डबल्स में सुखबीर सिंह और कुलदीप सिंह, अंडर 19 बालिका आयु वर्ग में खुशप्रीत ढींढसा, अंडर 16 बालक डबल्स वर्ग में पर्व वर्मा और संस्कार चौधरी, सीनियर महिला में आकृति जोशी ने कांस्य पदक जीता।