उत्तराखंड: उत्तराखंड प्रीमियर लीग: इस दिन से शुरू होगी लीग, पुरुष और महिला दोनों टीमें करेंगी प्रतिस्पर्धा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के उद्घाटन की घोषणा हो गई है।

सितम्बर में लीग का आगाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड क्रिकेट संघ (सीएयू) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। जिसमें बताया कि 15 से 22 सितंबर तक यह लीग खेली जाएगी। जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

इस स्टेडियम में होगा आयोजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक संघ ने कहा कि पांच पुरुष टीमें और तीन महिला टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। जिसमें कुल 16 मैच शहर के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।