उत्तराखंड: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की दूरसंचार पुलिस उपाधीक्षक परीक्षा की आंसर-की

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार विभाग में पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024 (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के प्रश्न पत्रों की आंसर-की जारी की गई है।

18 दिसंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग ने इस परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र- सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन तथा द्वितीय प्रश्नपत्र इलैक्ट्रॉनिकी एवं संचार अभियांत्रिकी की चारों सीरीज की आंसर-की जारी की हैं। अभ्यर्थी अंतिम तिथि 13 जनवरी तक अपनी आपत्तियों को दर्ज करा सकते हैं। परीक्षा बीते 18 दिसंबर को आयोजित हुई थी।