उत्तराखंड: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम जारी किया, देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से परिवहन विभाग के तहत संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी किया गया है।

परिणाम जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभ्यर्थी वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं ‌। संभागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2022 के अंतर्गत 16 और 17 अक्तूबर 2023 को मुख्य परीक्षा आयोजित हुई थी। वहीं 20 से 30 दिसंबर 2023 को प्रायोगिक परीक्षा व 21 अक्तूबर को साक्षात्कार परीक्षा हुई थी। जिसमें प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी किया गया है।