उत्तराखंड: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए शुरू किए आवेदन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ग्रुप-सी सेवा (सामान्य शाखा और महिला शाखा) सहित 613 लेक्चरर पदों पर भर्ती निकाली है।

यह होगा अनिवार्य

इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और स्क्रीनिंग टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए योग्यता मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

देखें वेबसाइट

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 18 अक्तूबर से शुरू हो चुके है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।