उत्तराखंड: जल्द समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू कर इतिहास रचेगा उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने की खबर सामने आ रही है।

जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को जमा करा सकती है कमेटी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जस्टिस रंजना प्रकाश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय यूसीसी कमेटी ने अपना ड्राफ्ट पूरा कर लिया है। समान नागरिक संहिता के लिए बनाई गई ड्राफ्टिंग कमेटी फरवरी में अपनी रिपोर्ट सरकार को जमा करा सकती है। रिपोर्ट मिलने के बाद इसे विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।

सबसे पहले यूसीसी को लागू कर नया इतिहास रचेगा उत्तराखंड

जिसके बाद रिपोर्ट विधानसभा में पेश किए जाने के बाद इसकी अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके साथ ही जल्द उत्तराखंड राज्य सबसे पहले यूसीसी को लागू कर नया इतिहास रचेगा। जल्द ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा।