उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अगले माह जनवरी 2025 में उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस) भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है।
जनवरी में होगी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस) भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। जिसमें गृह विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), और प्लाटून कमांडर, पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के लिए लिखित परीक्षा बारह जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए हॉल टिकट 2 जनवरी, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी किए जाएंगे।