उत्तराखंड: स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर उत्तराखंड को जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड को जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

दिल्ली में आयोजित होने वाले सातवें जेआरडी टाटा अवार्ड कार्यक्रम में किया जाएगा सम्मानित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर उत्तराखंड को कल 18 दिसम्बर को इंडिया हैबिटैट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले सातवें जेआरडी टाटा अवार्ड कार्यक्रम में जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बताया गया है कि इस अवार्ड के साथ पांच लाख की धनराशि भी राज्य को दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पुरस्कार राज्य को 42 विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों में देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है।