उत्तराखंड: सब्जी कारोबारी कुछ ही महीने में बना करोड़पति, ऐसे में कमा दिए 21 करोड़ रुपए

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक सब्जी व्यापारी कुछ ही महीनों में करोड़पति बन गया।

महाठग बनकर बना करोड़पति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना काल में कारोबार ठप होने के बाद एक 27 साल का सब्जी विक्रेता महाठग बन करोड़पति बन गया। उसने 6 महीने के अंदर ही 21 करोड़ रुपये कमा लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हाल ही में ऋषभ ने देहरादून के एक व्यापारी को शिकार बनाया। उसने कारोबारी से 20 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस का कहना है कि उसने देश के 10 राज्यों के लोगों को चूना लगाया है। पुलिस जांच शुरू कर रही हैं। यह फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठग रहा था।