उत्तराखंड: 150 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, पति पत्नी घायल

आज रविवार को माण्डाखाल से सीकू जाने वाले मार्ग के पास वाहन संख्या UK07J 1924 लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया । सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनाँक 30.01.2022 को डीसीआर के माध्यम से कोतवाली पौड़ी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि माण्डाखाल से सीकू जाने वाले मार्ग के पास वाहन संख्या UK07J 1924 लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है।

पुलिस टीम  राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे

उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिंह गुँसाई मय पुलिस टीम के साथ राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। उक्त वाहन में 02 व्यक्ति सम्पत सिंह पुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी बैसवाड़ा, पट्टी खातस्यूँ, जनपद पौड़ी गढ़वाल, सरिता पत्नी सम्पत सिंह
सवार थो। जिन्हे उपचार हेतु पौड़ी लाया गया।

पुलिस टीमः-

• निरीक्षक श्री विनोद सिंह गुँसाई
• आरक्षी 119 ना0पु0 कुलदीप
• आरक्षी 45 ना0पु0 अर्जुन सिंह
• आरक्षी 159 ना0पु0 शेखर सैनी
• आरक्षी 185 ना0पु0 रामशरण