उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में थार से सामान्य यात्रियों को ले जाने का वीडियो वायरल, मुख्य सचिव ने लिया संज्ञान, दिए यह निर्देश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं। वहीं कुछ दिनों पहले केदारनाथ धाम के लिए एक थार की सुविधा भी उपलब्ध हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

जिसमें कहा गया था कि इस थार गाड़ी की मदद से केदारनाथ धाम में मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अत्यधिक बुजुर्ग एवं बीमार तीर्थ यात्राओं को धाम तक पहुंचाया जाएगा। इसी बीच अब एक थार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ में थार वाहन पर सामान्य यात्रियों को ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्य सचिव ने कहा कि दो थार वाहन मात्र बीमार व्यक्तियों को लाने-ले जाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से केदारनाथ में भेजे गए हैं। ये सामान्य यात्रियों के लिए नहीं हैं।

दिए जांच के निर्देश

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य सचिव ने रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं। केदारनाथ में थार वाहन में सामान्य व्यक्तियों को ले जाने की अनुमति नहीं है। जिस अधिकारी ने इन व्यक्तियों को अनुमति दी है, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।