उत्तराखंड भ्रष्टाचार का किला बनता जा रहा है। हरिद्वार में विजिलेंस ने एक दारोगा को बीस हजार लेते गिरफ्तार किया ही था कि उसके चंद घंटों बाद विजिलेंस द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही की गई और सीओ के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानें पूरा मामला
विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई में हरिद्वार जनपद के रुड़की में सोमवार को विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी के दफ्तर में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सीओ के पेशकार राजेंद्र चौहान को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पेशकार ने एक ग्रामीण से उसका काम करने के लिए आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विजिलेंस से की थी। शिकायत पर विजिलेंस ने शाम करीब साढ़े चार बजे पेशकार राजेंद्र चौहान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।