उत्तराखंड: “MC STAN” को आदर्श मानकर बनना चाहता था रैपर, थाने में सुनाए युवक ने रैप सॉन्ग, जानें क्यों हुआ गिरफ्तार

” MC STAN” को आदर्श मानकर युवक रैपर बनने की चाह रखता था । लेकिन रुपए के अभाव के कारण युवक ने 5 मोबाइल फोन और एक कैमरा चुरा लिया। जिसकी कीमत तीन लाख से अधिक की बताई जा रही है। जिसके बाद  72 घंटे में युवक गिरफ्तार हो गया ।

रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर अपलोड किया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना चमोली गोपेश्वर की बताई जा रही है । यहां 19 वर्षीय रुद्रप्रयाग के सुमित ने एक रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर अपलोड किया । जिसमें उसने चोर बनने की कहानी तक बयां कर डाली । वीडियो अपलोड हुआ और पुलिस के हाथ लगा, फिर क्या था पुलिस ने सुमित को गौचर से गिरफ्तार किया । आरोपी ने चोरी की बात कबूल की और उसे न्यायालय में पेश कर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है ।

जानें पूरा मामला

19 फरवरी को गोपेश्वर बाजार स्थित एक दुकान से पांच मोबाइल फोन और एक डीएसएलआर कैमरा गायब हो गया था, जिसका मूल्य तीन लाख रुपये से अधिक का था। 24 फरवरी को दुकान के मालिक स्वामी संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में मामले को लेकर तहरीर देकर बताया कि 19 फरवरी की रात को चोरों ने उनके दुकान के शटर का ताला तोड़कर 5 मोबाइल फोन और एक कैमरा चुरा लिया है। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया।घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल व क्षेत्राधिकारी चमोली प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में एसओजी व थाना गोपेश्वर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए 72 घंटे के भीतर ही अभियुक्त को कर्णप्रयाग- गौचर के बीच काफल ढाबा के पास से गिरफ्तार करते हुए चोरी की गयी शत प्रतिशत संपत्ति बरामद की गयी।

MC STAN” को मानता था आदर्श

अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि वह रैपर “MC STAN” को आदर्श मानकर रैपर बनना चाहता था जिसके लिए वह म्यूजिक सामग्री खरीद कर अपना रैप लॉच करना चाहता था। पैसों के अभाव के कारण उसने चोरी  को अंजाम दिया । पुलिस थाने में भी आरोपी युवक ने अपने चोरी पर बनाए गए रैप को सुनाया और कहा कि वह इन मोबाइलों को बेचकर गिटार लेना चाह रहा था। इसलिए उसे गिटार खरीदने के लिए जितनी आवश्यकता थी उतना ही सामान चोरी किया ताकि वह गिटार खरीद सके।