उत्तराखंड: मार्च में मौसम ने बदली करवट, बढ़ने‌ लगी तपिश, आगामी दिनों के लिए यह अलर्ट जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मार्च महीने में ही मौसम में बदलाव होने लगा है। जिसमे लोगों को तपिश का अहसास होने लगा है।

मौसम में बदलाव

ऐसे में मार्च महीने में बढ़ रही गर्मी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। तराई-भाबर क्षेत्र में तपिश बढ़ रही है और पारा चढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माह के दूसरे वीकेंड में तापमान पिछले 14 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़कर 32.0 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इससे आगामी दिनों में ताप का प्रकोप बढ़ने आसार बढ़ रहे हैं।वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रहा है और बीते छह दिनों में पांच डिग्री की वृद्धि हुई है।