उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हुआ है। जिसमें इस बदलते मौसम में बर्फबारी होने की खबर भी सामने आई है।
बर्फबारी से बदला मौसम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल मंगलवार को मौसम में बदलाव के साथ दोपहर से चारधाम बदरीनाथ, केदानाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धामों में बर्फबारी शुरू हुई। वहीं निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ी। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में दिनभर बादलों की आंखमिचौली से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज बुधवार को भी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। चारधाम के अलावा त्रियुगीनारायण, चोपता, हेमकुंड साहिब, गौरसों, औली, हर्षिल आदि क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई।