अक्टूबर का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम में बदलाव दिख रहा है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में फिलहाल आज मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम करवट बदल सकता है। उत्तराखंड में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप निकल रही है, जिसकी वजह से अक्टूबर महीने में भी पारा सामान्य से अधिक बना हुआ है। हालांकि सुबह और शाम के समय ठंड हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिवाली तक मौसम में किसी भी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के आसार हैं। कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव जारी है।