दिसंबर का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम में बदलाव दिख रहा है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में अब पांच दिसंबर के आसपास इस माह का पहला पश्चिमी विक्षोभ आने से ठंड का नया दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पांच दिसंबर के आसपास नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। हालांकि यह बहुत मजबूत स्थिति में नहीं है। लेकिन उच्च हिमालय की तरफ छिटपुट वर्षा व हिमपात दे सकता है। इससे हवा की दिशा बदलेगी। आज पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम शुष्क रहेगा।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के आसार हैं। सुबह-शाम ठंड में बढ़ोत्तरी हो रही है ।