सितंबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब सितंबर के महीने में धीरे-धीरे गर्मी में भी बदलाव होने लगेगा।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए रहेगा। नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और चमोली में 11 और 12 सितंबर को भी येलो अलर्ट रखा गया है। उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश की आशंका जताई गई है, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और चमोली में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन और प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलाधिकारी को उनके जिले में अलर्ट पर रहने को कहा गया है, ताकि कोई बड़ी घटना ना घट सके।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते रविवार को सुबह से भारी बारिश का दौर जारी रहा। आज बारिश के आसार हैं।