मार्च का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फ़बारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमे भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी आशंका जताई है। ऐसे में बदलते मौसम को लेकर लोगो को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी गयी है। आज मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपदों के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरिद्वार, चंपावत और नैनीताल जिले के भी कहीं-कहीं बदरा बरस सकते हैं। राज्य के जनपदों में कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही उत्तराखंड के और भी कई हिस्सों में अलर्ट जारी है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। वहीं मौसम में बदलाव के साथ सुबह-शाम ठंड पड़ रही है।