उत्तराखंड मौसम अपडेट: प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बरसेंगे बदरा, इस सीजन की बारिश में हुआ है काफी नुकसान

सितंबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब सितंबर के महीने में धीरे-धीरे गर्मी में भी बदलाव होने लगेगा।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

उत्तराखंड में आज और कल 21 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश को दौरा जारी रहेगा, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए गये है। वहीं भारी बारिश के कारण इस साल उत्तराखंड को अभी तक 1400 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। वहीं चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। अन्य जिलों में तेज गर्जन के साथ बिजली गिरने के साथ बारिश की तेज बौछार हो सकती है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते मंगलवार को सुबह से बादल छाए रहे। साथ ही हल्की धूप रही। आज बारिश के आसार जताए गये है।