उत्तराखंड मौसम अपडेट: प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जुलाई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी हो रहीं हैं।

उत्तराखंड का आज का मौसम

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को दून समेत छह जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। आज देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बागेश्वर, टिहरी और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम 

अल्मोड़ा में आज तेज बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।