उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं सुहाना होगा मौसम

मई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आज मौसम करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। जबकि पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही कुछ जिलों में बिजली भी चमक सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है।

अल्मोड़ा का आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।