उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम में बदलाव के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

मई महीने की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

एक बार फिर मौसम करवट लेगा और बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। ऐसे में चार धाम यात्रा की शुरूआत में ही मौसम में ठंडक और बारिश का क्रम जारी रह सकता है। आज 06 मई को मौसम शुष्क रहेगा। जबकि सात मई से 11 या 12 मई तक मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने 7 मई को कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि 8, 9 और 10 मई को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं आज मौसम विज्ञान केंद्र ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले को छोड़कर प्रदेश के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

अल्मोड़ा का आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।