मई महीने की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में आज और 10 मई तक प्रदेश के दो जिलों को छोड़कर प्रदेश भर में आकाशीय बिजली गिरने के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक भीषण गर्मी जारी हैं। चटख धूप से पारा शिखर पर है और जनजीवन बेहाल है। मौसम विभाग की ओर से आज से पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि, निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व अंधड़ की भी चेतावनी है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।