उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम में बदलाव, आज इन जिलों में अलर्ट जारी

सितंबर का महीना है। उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव जारी है। गर्मी के साथ मौसम भी बदलने लगा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने 10 सितंबर तक प्रदेश भर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बदलते मौसम के बीच आज रविवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, चमोली नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी के अनुसार, इन जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

जानें  अल्मोड़ा जिले का मौसम

आज  अल्मोड़ा जिले में बारिश के हल्के आसार नजर आ रहें हैं। आज धूप के साथ हल्की बारिश हो सकती है।