फरवरी का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 5 फरवरी से उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज मौसम शुष्क रहेगा। वहीं मौसम में बदलाव के साथ सुबह-शाम ठंड पड़ रही है।