मार्च का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम अजब रंग दिखा रहा है। देहरादून से लेकर तमाम मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है और तपिश पसीने छुड़ा रही है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच बौछारें भी पड़ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जिससे पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही हल्की वर्षा की आशंका है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि संभव है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के आसार हैं। वहीं मौसम में बदलाव के साथ सुबह-शाम ठंड पड़ रही है।