जनवरी का महीना है। मौसम में बदलाव के साथ सुबह शाम ठिठुरन बढ़ रही है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में दिन में चटख धूप और सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अब तो मैदान में भी लगातार तापमान गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरूवार को पर्वतीय क्षेत्रों में करीब दो माह बाद वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है। कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति बनने की चेतावनी जारी की गई है। पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज कहीं-कहीं हल्की वर्षा व चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में अगले दो दिन कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहने के साथ कोहरा छाए रहने के आसार हैं। सुबह-शाम तेजी से ठिठुरन बढ़ गई है।