उत्तराखंड मौसम अपडेट: इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, दी यह सलाह

जनवरी का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह शाम की ठिठुरन में तेजी से इजाफा हो रहा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश में शीतलहर की स्थिति अगले कुछ दिन अभी बनी रहेगी। मौसम विभाग ने उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जिलों में आज प्रचंड शीतलहर और घने कोहरे का नारंगी अलर्ट जारी करते हुए लोगों को कम दृश्यता के चलते ड्राइविंग में सावधानी बरतने तथा ठंड से बचाव की सलाह दी है। इन जिलों से लगे अन्य जिलों के मैदानी इलाकों में कल तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अल्मोड़ा का आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहने के साथ कोहरा छाए रहने के आसार हैं। सुबह-शाम तेजी से ठिठुरन बढ़ गई है।