मई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत के मैदानी हिस्सों में रविवार को भीषण गर्मी रहेगी। यहां दिन में लू चलने का येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। जितना संभव हो, सीधे धूप में निकलने से बचें, खासकर दोपहर के समय जब तापमान सबसे अधिक होता है। राज्य के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के चलते बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।