अगस्त का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी बढ़ रही है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, और टिहरी जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है। आज उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में कुछ दिनों से बादल छाए रहने के साथ बारिश का दौर चल रहा है। आज बारिश के आसार हैं।