जुलाई का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज प्रदेश में मौसम बदलेगा। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बौछारों का क्रम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल सहित पांच जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती है और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है। आज देहरादून नैनीताल डिग्री रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। वहीं अब मौसम में बदलाव जारी है।