उत्तराखंड मौसम अपडेट: कुमाऊँ समेत इन इलाकों में भारी बारिश के आसार, आरेंज अलर्ट जारी

अगस्त का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी बढ़ रही है।

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में धूप और बादलों का दौर जारी है। कुमाऊं में ज्यादातर क्षेत्रों में घने बादलों के बीच झमाझम बारिश हो रहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 अल्मोड़ा में आज का मौसम

 अल्मोड़ा में कुछ दिनों से बादल छाए रहने के साथ बारिश का दौर चल रहा है। आज बारिश के आसार हैं।