मई का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर गर्मी का तेवर दिखाएगी। जिसके चलते तापमान में वृद्धि होगी। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। लेकिन प्रदेश के अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा । मौसम विभाग की माने तो आज 24 और 25 मई के आसपास मौसम में परिवर्तन होगा और राज्य में कई जगहों पर हल्की बारिश रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि 26 मई के बाद बारिश का सिलसिला कुछ समय के लिए शुरू हो सकता है।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप और बारिश के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।