उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज और नये साल पर कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें वैदर रिपोर्ट

दिसंबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब तेजी से ठंड में इजाफा होने लगा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

देवभूमि उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों में राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा, जिसके कारण बारिश और बर्फबारी हुई। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शीतलहर का असर रहेगा, और आज चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

 अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहने के आसार हैं। वहीं मौसम में बदलाव के साथ तेजी से ठंड में इजाफा हो रहा है।