उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कैसा रहेगा मौसम, जानें वैदर रिपोर्ट

अक्टूबर शुरू हो गया है। वहीं उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव जारी है। साथ ही मौसम भी बदलने लगा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक जून से 30 सितंबर तक की अवधि को मानसून सीजन माना जाता है। हालांकि, मानसून के दस्तक देने और विदा होने की तिथि आगे-पीछे रहती है। मानसून सीजन में उत्तराखंड में जून में सामान्य से कम वर्षा रही, लेकिन इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। सितंबर में कुछ जिलों में मौसम के तेवर तल्ख रहे और भारी से भारी बारिश का दौर चला। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश एवं गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है।

 अल्मोड़ा में आज का मौसम

आज  अल्मोड़ा में मौसम सामान्य रह सकता है। हल्की बारिश के भी आसार जताएं गए हैं।