अप्रैल का महीना है। मौसम में बदलाव होने लगा है। इसके साथ ही गर्मी बढ़ने लगी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिलने से पारा बढ़ने लगा है। मौसम विभाग की ओर से आज दून में आंशिक बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की तेज हवाएँ चलने के आसार बताए गए हैं। कुछ क्षेत्रों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की भी संभावना है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के साथ हल्की बारिश व हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।