उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम का पूर्वानुमान

अक्टूबर का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम में बदलाव दिख रहा है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज प्रदेश में मौसम बदलेगा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में भी हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। आज पिथौरागढ़ के साथ ही बागेश्वर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि शेष पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा में आज धूप खिलने‌ के आसार हैं। कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव जारी है।