सितंबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब सितंबर के महीने में धीरे-धीरे गर्मी में भी बदलाव होने लगेगा।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों मे बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, 14 सितंबर और 15 सितंबर को पूर्वी भारत के राज्यों में मॉनसून सक्रिय रहेगा। मध्य भारत में 14 से 17 सितंबर और पश्चिमी भारत में 15 से 17 सितंबर को मॉनसूनी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा, उत्तराखंड में भी बारिश होगी। आज उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश के आसार जताए गये है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते गुरुवार को सुबह से धूप और हल्के बादल छाए रहे। आज भारी बारिश के आसार हैं।