मई महीने की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक डा. विक्रम सिंह ने बताया कि इन दिनों मौसम में बदलाव आया है। पिछले दो- तीन दिन से थंडर स्टार्म सक्रिय है। जिस कारण राज्य के कई क्षेत्रों में अंधड़ के साथ वर्षा हुई है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव तीन दिन तक जारी रहेगा। इससे कहीं हल्की व मध्यम तो कुछ स्थानों पर तेज वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जगहों पर गरज के साथ बारिश की भी संभावना है, साथ ही यात्रियों को सुरक्षित बंद ढांचों में शरण लेने की सलाह दी है।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।