दिसंबर का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम में बदलाव दिख रहा है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम बेहद शुष्क बना हुआ है और इसी के साथ तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। दिन के समय भले ही चटक धूप राहत दे रही हो, लेकिन सुबह और शाम की ठिठुरन बढ़ती जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी और तेज हो सकती है। आज पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। पहाड़ी इलाकों में पाला जमने और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने की संभावना है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के आसार हैं। सुबह-शाम ठंड में बढ़ोत्तरी हो रही है ।