अप्रैल का महीना है। मौसम में बदलाव होने लगा है। इसके साथ ही गर्मी बढ़ने लगी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिलने से पारा चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि के आसार हैं। कहीं-कहीं अंधड़ को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। मैदानों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।