फरवरी का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 27 फरवरी से 28 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलाधिकारी समेत आपदा प्रबंधन अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। आज 27 फरवरी को भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की संभावना जताई है, जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले शामिल हैं। जिसमें 3500 मीटर तक भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं मौसम में बदलाव के साथ सुबह-शाम ठंड पड़ रही है।