उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया आरेंज अलर्ट, जानें अल्मोड़ा का हाल

जून का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में प्री मानसून दस्तक दे चुका है। अब मानसून का इंतजार है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 26 जून से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 30 जून तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। इस दौरान राज्य के कुमाऊं मंडल के चार जिलों चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर नैनीताल मं बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर स्थानीय निवासी पर्यटकों से एहतियात बरतने को कहा गया है। मानसून की शुरुआत में कुमाऊं में भारी बारिश होगी। जिसके बाद 27 जून से पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

 अल्मोड़ा में आज धूप के साथ हवाएँ और बारिश के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।