अप्रैल का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड मौसम पर फिर अपडेट सामने आया है। कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत व नैनीताल जनपद के कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। वहीं अब मौसम में बदलाव होने लगा है। गर्मी में इजाफा होने लगा है।